चतरा/कुंदा। भारी बारिश के कारण जिले के विभिन्न प्रखंड़ों में दर्जनों गरीब परिवारों का कच्चा घर ध्वस्त हो चुका है या क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में कुछ तो जैसे तैसे उसी में रहने को मजबूर हैं। जबकी कई पड़ों में या सगे संबंधितों के घर में रह रहे हैं। कुंदा प्रखंड क्षेत्र में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वही कच्चे मकान क्षतिग्रस्त होने का शीलशिला लगातार जारी है। बारिश के कारण नवादा पंचायत के बनियाडीह गांव निवासी जयभवानी गंझू का मिट्टी का घर टूट कर गिर गया है। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भुक्तभोगी ने बताया कि आर्थिक अभाव के कारण घर की मरम्मत नहीं कर पाए। बारिश से मिट्टी का दिवाला गिर गया और घर में पानी घुस गया जिससे घर में रखे अनाज बर्बाद हो गया और अब रहने में परेशानी हो रही है। भुक्तभोगी ने अंचलाधिकारी से उचित मुआवजे की मांग किया है। वहीं कुंदा पंचायत अंतर्गत मेदवाडीह निवासी जमदेव भारती का घर भी दा दिन पूर्व भारी बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया है। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बरियातु पंचायत के भुरकुंडा गांव में बारिश से शुक्रवार देर रात मिट्टी घर ध्वस्त हो गया। जिससे छोटू भुइंया परिवार संग बाल-बाल बच गए।