निर्माणधीन इको पार्क एक उपायुक्त ने किया निरीक्षण, कहा भव्य और हरा-भरा मनोरंजन स्थल के साथ पर्यावरण जागरूकता का केंद्र बनेगा यह पार्क

NewsScale Digital
2 Min Read

चतरा। जिला मुख्यालय अंतर्गत गिरवा में साढ़े तीन एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र और एक एकड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन मल-मल शोधन संयंत्र (एफएसटीपी) का स्थल और 75 एकड़ में बन रहे इको पार्क का निरीक्षण उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखने और कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज को निगरानी रखने का भी निर्देश दिया। इन परियोजनाओं के पूरा होने से नगर परिषद क्षेत्र में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था सुदृढ़ होगी, जिससे स्वच्छता, पर्यावरण संतुलन और जन स्वास्थ्य को लाभ होगा। वहीं जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पीछे स्थित इको पार्क का विकास चतरा दक्षिणी वन प्रमंडल द्वारा किया जा रहा है। यह पार्क लगभग 75 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और दो भागों में विभाजित है। प्राकृतिक वन क्षेत्र जिसमें विद्यमान वन को संरक्षित किया जाएगा, मनोरंजन एवं जागरूकता क्षेत्र जहां नागरिकों को प्रकृति से जोड़ने हेतु विभिन्न संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। चिल्ड्रन ज़ोन, ओपन थिएटर, प्रशासनिक भवन, एनआईसी (प्रकृति सूचना केंद्र), कैक्टस हाउस, कैंटीन, संगीतमय फव्वारा, सुंदर भू-दृश्यांकन और हरित पथ, गुलाब उद्यान जैसी प्रमुख सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उपायुक्त् ने इन कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करते हुए इसे चतरा के लिए एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि इस पार्क के निर्माण से चतरा की जनता के लिए मनोरंजन का एक भव्य और हरा-भरा स्थान और पर्यावरण जागरूकता का केंद्र बनेगा। उपायुक्त ने सीएसआर मद से अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराने की भी बात कही, ताकि कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जा सकें। वन प्रमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि पार्क में दो मुख्य प्रवेश द्वार होंगे और यह क्षेत्र चतरा में पर्यटन, पर्यावरण शिक्षा और सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा। निरीक्षण के दौरान दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी व एसडीओ समिरिया के अलावे उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी बिनीता कुमारी आदि शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *