दोस्तों संग मिल युवक ने विद्यालय में की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो अन्य फरार, चोरी गए कंप्यूटर सेट समेत अन्य उपकरण बरामद, जिस विद्यालय से युवक ने ग्रहण की शिक्षा, उसी में की चोरी

NewsScale Digital
2 Min Read

चतरा/कुंदा। जिले के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेदवाडीह सरकारी स्कूल में चोरी मामले का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए चोरी के सामान के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक गांव का ही चंदन कुमार है। चंदन ने गांव के ही दो अन्य साथियों संग मिलकर विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने युवक के निशानदेही पर विद्यालय से चोरी किए गए 05 मॉनिटर, 05 सीपीयू, 05 कीबोर्ड, 05 माउस, 06 पीस 12 वॉट बैटरी, 01 स्टेबलाइजर, 01 प्रिंटर व 01 यूपीएस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने उपरोक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया कि मेदवाडीह उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य के तहरीर पर कांड संख्या 18/2025 दर्ज करते हुए एसडीपीओ संदीप सुमन के देखरेख में कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया और टीम ने छापामारी कर चंदन यादव को गिरफ्तार कर पुछताछ करते हुए उसके निशानदेही पर बहेलवा खाप मेदवाडीह जंगल में सुरंगनुमा बने पत्थर के नीचे से, बहींलवाखाडार जंगल के फटार व बोटकिया ढिबर जंगल से सभी चोरी के सामान को बरामद कर लिया। इस तरह से पुलिस ने घटना के महज 72 घंटे में कांड का उद्भपेदन करने में सफल हुई। गिरफ्तार युवक को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है। एसपी ने आगे बताया कि घटना में शामिल दो अन्य फरार आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी कुंदा के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक विक्रम कुमार, सुरेन्द्र कुमार सिंह, अशोक कुमार मंडल व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *