चतरा(हंटरगंज)। हंटरगंज थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुरा पंचायत अंतर्गत करमा, दलकोमा, करानी, बलनीया, ढूंढू, सोनपुरबिघा, लालकीमट्टी, गेंजना, नवाडीह गांव से लगभग पांच सौ कांवरियों का जत्था गुरुवार को बाबा नगरी देवघर के लिए रवाना हुआ। जत्थे में शामिल कांवरियों ने सर्वप्रथम पाण्डेयपुरा के तिवारी टोला स्थित प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर, मेन रोड शिव मंदिर, ठाकुरबाड़ी राम मंदिर, हनुमान मंदिर एवं गांव के देवी मंदिर में माथा टेक कर बोलबम का जयकारा लगाते हुए यात्रा का शुभारंभ किया। शिव भक्तों ने बताया कि जत्था सर्वप्रथम सुल्तानगंज पहुंचेगा और वहां से जल उठाकर पदयात्रा करते हुए बाबा नगरी देवघर पहुंचकर महादेव को जलाभिषेक करेंगें और पुनः अपने घर के लिए प्रस्थान करेंगे। कावरिया संघ में भोजपुरी गायक विवेक तिवारी, शेखर तिवारी, आलोक तिवारी, प्रशांत तिवारी, भोलू, विकाशचंद्र, बिनोद प्रसाद, सनोज यादव, आदित्य यादव, मनीष कुमार, श्री कुमार, राहुल कुमार, नैतिक, प्रदीप प्रजापति, आलोक, विक्की, श्रवण साहू, अतुल, मौसम आदि शामिल हैं।