मुखिया ने किया उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारियातु पंचायत के मुखिया डेगन गंझू ने गुरुवार को गंगापुर उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए उपस्वस्थ कर्मियों से केंद्र में जांच के लिए आने वाले मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार करने व समुचित इलाज करने की बात कही। केंद्र में दवा, उपकरण सहित अन्य संसाधनों का भी जायजा मुखिया ने लिया। साथ ही मौके पर आयुष्मान आरोग्यम व केंद्र में योगा की व्यवस्था की जानकारी ली।
आंगनबाड़ी के जर्जर भवन निर्माण को लेकर ग्राम सभा का आयोजन, मुखिया समेत अन्य हुए शामिल
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गांगपुर भाग 1 आंगनबाड़ी के जर्जर भवन के पुनः निर्माण कार्य को लेकर गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया डेगन गंझू ने की। मौके पर सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे। ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों को सीओ ने बताया कि खाता नंबर 70 तथा प्लॉट नंबर 1044, रकबा 5 डिसमिल भूमि पर आंगनबाड़ी निर्माणके लिए स्थल चयन किया गया है। उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से पूर्व में बने आंगनबाड़ी केंद्र के समीप स्थल का चयन किया। ग्राम सभा में राजस्व उप निरीक्षक पप्पू यादव, वनाधिकारी समिति अध्यक्ष कुदूस अलाम, महबूब आलम, भोला ठाकुर, रघुनि गंझू, पूनम देवी, अंजू देवी समेत अन्य मौजूद थे।