चतरा। बुधवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी से अभाविप जिला इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर विद्यार्थी परिषद के धेय यात्रा पुस्तक भेंट की। साथ ही अभाविप कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त से जिले के विद्यालयों में सख्ती से ड्रेस कोड लागू करने की मांग करते हुए कहा कि ताकि विद्यालय में शांति व सौहार्द बनी रहे और किसी तरह भेदभाव छात्रो के बीच नहीं हो। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा ग्रहण का स्थान नहीं होता, बल्कि विद्यार्थियों का मानसिक, बौद्धिक व सामाजिक विकास भी होता है। जिससे विकास की प्रक्रिया में समानता, अनुशासन व आपसी सौहार्द आवश्यक होती है। अभावपि ने साथ ही कहा कि जिले के समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया जाए कि वे ड्रेस कोड का कड़ाई से अनुपालन कराएं। छात्राओं को स्कूल गेट से प्रवेश के उपरांत विद्यालय के मान्य कॉमन रूम में जाकर धार्मिक परिधान को त्याग कर ड्रेस कोड के अनुसार कक्षा में भाग लेने हेतु निर्देशित किया जाए। इस निर्देश को सभी समुदायों पर समान रूप से लागू किया जाए, ताकि किसी प्रकार का भेदभाव न हो। साथ ही उपायुक्त् से कहा कि आपके सकारात्मक हस्तक्षेप से निश्चित ही विद्यालयों में अनुशासन, समानता और शिक्षा का श्रेष्ठ वातावरण बना रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में परिषद के जिला संयोजक रौनक सिंह, गोविंद दांगी, नगर मंत्री विशाल प्रजापति शामिल थे।