प्रतापपुर (चतरा)। रविवार को मुस्लिम समुदाय का पवित्र पर्व मुहर्रम भाईचारे व शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। इस दौरान ताजियों का जुलूस पारंपरिक तरीके से निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जुलूस के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती रही और अधिकारियों ने स्वयं जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। परंपरागत ताजिया जुलूस के उपरांत मिल्लत हुसैनी कमिटी सिद्दीकी की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन कर शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं सौहार्दपूर्वक आपसी भाईचारा बनाए रखने में सहयोग देने वाले अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को शील्ड एवं मैडल के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिस्टर आलम अशरफी ने किया। मौके पर थानाप्रभारी कासिम मंसारी, सब इंस्पेक्टर शांगा, अंचलाधिकारी विकास कुमार टुडू, बभने मुखिया संगीता देवी, फिरोज आलम, परवेज आलम, पत्रकार सतीश कुमार पांडेय आदि को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, प्रशासन की ओर से सबसे अच्छी ताजिया निर्माण करने में पहले स्थान पर रहे गुरिया ताजिया कमेटी, दूसरा रामपुर ताजिया कमेटी, तीसरा निमा ताजिया कमेटी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, अच्छी लाठी व तलवारबाजी प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी शिल्ड एवं मेडल से नवाजा गया। जिससे युवाओं के बीच उत्साह का माहौल बना रहे।