टंडवा (चतरा): प्रखंड क्षेत्र में संचालित एनटीपीसी परियोजना में निरीक्षण हेतु केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर आये। जिन्हें एचओपी एस.के. सुवार द्वारा अतिथियों को शॉल व पौधा भेंटकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। जानकारी देते हुवे बताया गया कि निरीक्षक टीम ने कार्य प्रगति को लेकर परियोजना के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। जहां परियोजना के संचालन गतिविधियों का विस्तृत जायजा लेते हुवे कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। प्रतिनिधिमंडल में तकनीकी सदस्य रमेश बाबू वी, सहायक मुख्य अभियंता शुभाशीष दास, हरीश दुदानी, आर एस ढिल्लो, राजीव पुष्कर्णा, टी डी पंत शामिल थे। वहीं समीक्षात्मक बैठक में एनटीपीसी परियोजना के निदेशक ईंधन शिवम श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक वाणिज्यिक अजय दुआ, कार्यकारी निदेशक खनन नवीन जैन व जीएम वाणिज्यिक ए एस पांडेय मुख्य रुप से मौजूद रहे।