सिमरिया (चतरा)। अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज ने शुक्रवार को सिमरिया रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सभी वार्डाे का बारी-बारी से जायजा लिया। इस दौरान वार्डों में गंदगी को देखकर भड़क उठे एवं प्रबंधन को इस सम्बंध मे कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिफ्ट वाइज सफाई कर्मियों का रोस्टर मेंटेनेंस सहित चेकलिस्ट मेंटेन करते हुए सफाई भी सभी शिफ्ट में होनी चाहिए। कहीं भी गंदगी दिखेगी तो जिम्मेदार व्यक्ति को अस्पताल से हटा दिया जाएगा। साथ ही वार्ड में अलग-अलग दिनों के लिए अलग-अलग रंग का बेडशीट लगाने का निर्देश दिया। सभी स्टाफ को आई कार्ड लगाकर कार्य करने की बात कही। वहीं एमटीसी में निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रोग्रेसिव रिपोर्ट देखा जिसमें ग्राफ और प्रोग्रेसिव रिपोर्ट डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन पूर्ण रूप से नहीं होने पर चिकित्सकों को निर्देश दिया कि सभी रिपोर्ट तय समय पर फूल फिल करें एवं वार्ड में नए बेडसिट लगाने, बच्चों के लिए खिलोना खरीदने का निर्देश दिया। जनरल वार्ड पहुंचकर मरीज से मुलाकात किया और अस्पताल से मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि सभी पेशेंट का देखभाल सही तरीके से होना चाहिए। साथ ही मरीजों के साथ मधुर व्यवहार होना चाहिए। अंत में उन्होंने अस्पताल परिसर स्थित हर्बल गार्डन का जायजा लिया और स्थिति को देख उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल परिसर में संचालित दीदी कैफे का निरीक्षण किया जहां साफ सफाई रखने का निर्देश दिया।