अवैध बालू लदे 6 ट्रैक्टर किए गए जप्त

Anita Kumari
2 Min Read
लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी डांडु कोयल नदी से इन दिनों लगातार अवैध बालू उठाव कर परिवहन का मामला प्रकाश में आते ही गुप्त सूचना के आधार पर अंचलाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान द्वारा शस्त्र बल के सहयोग से आधा दर्जन ट्रैक्टर को अवैध बालू परिवहन करते हुए जब्त कर थाना लाया गया। जब्त सभी वाहन के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत सख्त कारवाई किया जाएगा।  जानकारी के अनुसार बता दें कि डांडु कोयल नदी से देर रात अवैध बालू उठाव की सूचना अंचलाधिकारी विजय कुमार एवं थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान को प्राप्त हुआ था। जिसके आलोक में तत्काल छापेमारी टीम गठित कर क्षेत्र में गुप्त रूप से छापेमारी किया गया। उसी दौरान अवैध बालू लदा 6 ट्रैक्टर को धर दबोचने में पुलिस को कामयाबी मिली। बताया जाता है कि पकड़े गए ट्रैक्टर में पांच ट्रैक्टर में रजिस्टेशन नम्बर अंकित नही है। जबकि एक ट्रैक्टर में जे एच 08 जे 7490 रजिस्टेशन नम्बर अंकित है। सभी ट्रैक्टर को चितरी डांडु लोहरदगा पथ से जब्त किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक पावर ट्रैक तीन स्वराज जिसमें दो 735 एक 834 स्वराज है। एक महेन्द्रा,तथा एक ट्रैक्स्टार 540 को जब्त कर ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत कारवाई किया जा रहा है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *