पिता ने बेटी के दिल में छेद था तो हत्या कर दी, प्लास्टिक के डिब्बे में छिपा दिया शव, कहा पहले भी मारना चाहा था

newsscale
3 Min Read

 

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक पिता ने ढाई महीने की मासुम बच्ची की हत्या महज इसलिए कर दिया, क्योंकि वो उसका इलाज करवाने में परेशान हो गया था। ऐसा था की जन्म से ही अंशी के दिल में छेद था। 27 अप्रैल को उसका शव किचन में रखे एक प्लास्टिक के डिब्बे से मिला था। 26 अप्रैल को पिता ने अपनी मासुम बच्ची की हत्या कर किचन में डालडे के एक डिब्बे में शव छिपाकर रख दिया था।
जब बच्ची के बारे में मां पूछने लगी तो पिता भी ढूंढने का ढ़ोंग करने लगा। उसने घटना के एक सप्ताह पहले भी मासुम को मारने का प्रयास किया था। लेकिन उस समय वह बच गई थी। हत्यारे पिता ने पुलिस की 8 घंटे की कड़ी पूछताछ में बीते शुक्रवार को पूरी कहानी बताई। घटना पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर का है।

मृतक मासुम के पिता भरत कुमार ने पुलिस को बताया कि वो अंडे बेचता है और भाड़े के घर में रहता है। एक बेटा भी है। जबकी ढाई महीने पहले घर में एक बेटी ने जन्म लिया। जिसका नाम अंशी रखा। लेकिन उसकी तबीयत हमेशा खराब रहती थी। डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि उसके दिल में ही छेद है। आरेपी पिता ने पुलिस को बतया कि हमने घर के गहने बेच-बेचकर उसका इलाज कराया। जिसमें करीब 2 लाख से ज्यादा खर्च कर दिए, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और इलाज करवाकर कंगाल हो गया था। इसलिए उसे मार डाला। अंडे के ठेले से इतना नहीं कमाता था और बेटे को भी पढ़ाना था। 26 अप्रैल को हम सो रहे थे, इसी बीच रात में पत्नी बाथरूम गई, तभी मैंने बेटी की हत्या करने का प्लान बनाया। मैं मुंह दबाकर उसे दूसरे कमरे में ले जाकर एक फंदा बनाया और उससे लटका दिया। जिससे थोड़ी देर में वो मर गई। उसके बाद लाश किचन में डालडे के डिब्बे में छिपा दी। थोड़ी देर बाद मेरी पत्नी आई तो वो बच्ची के बारे में पूछने लगी। पत्नी की वजह से मैं पुलिस के पास गया और अंशी के लापता होने की शिकायत की। मारने के अलावे मेरे पास कोई चारा नहीं था। एक बेटा है, सोचा कि पढ़ा-लिखा देंगे। हत्या केसंबंध में मेरी पत्नी काजल को जानकारी नहीं थी।

बाकी किराएदारों पर पिता ने जताई थी हत्या की आशंका

भरत कुमार जिस भवन में रहता है, उसमे 15 और परिवार रहते हैं। डालडे के डिब्बे में बच्ची के शव मिलने पर हत्यारे पिता ने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि किसी किराएदार ने ही बच्ची की हत्या कर दी होगी। कदम कुआं के थानाध्यक्ष बिलेन्दु कुमार ने बताया कि ढाई माह की मासूम बच्ची की हत्या उसके पिता भरत कुमार ने की थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *