टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के कबरा पंचायत स्थित वृंदा मोड़ के समीप बिरसा बागवानी मिशन के तहत लगभग तीन एकड़ में लगेे आम के पौधों को अज्ञात उपद्रवियों द्वारा पिछले शनिवार देर रात कुल्हाड़ी से काट दिया गया था। उक्त स्थल का मंगलवार को मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान ने निरीक्षण किया। उन्होंने उपद्रवियों के इस कुकृत्य की निंदा करते हुवे प्रशासन से शीघ्र हीं संलिप्ततों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की। बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने पूरे मामले से मनरेगा आयुक्त को अवगत कराने की बात कही। मौके पर कनीय अभियंता कौशल कुमार समेत अन्य मौजूद थे। विदित हो कि भुक्तभोगी खैल्हा निवासी जयमंती देवी द्वारा वर्ष 2019-20 व 2020-21 मे शिवन्ति देवी व पारो देवी ने भी अपने-अपने जमीनों में उक्त योजना के तहत हीं आम के पौधे लगाये थे। सभी लाभुकों द्वारा लगाये गये लगभग तीन सौ आम के फले हुवे पेड़ों को अज्ञात उपद्रवी द्वारा कुल्हाड़ी से काट दिया गया। आम लोगों ने भी ऐसे कुकृत्य की घोर निंदा करते हुवे संलिप्ततों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
---Advertisement---























Total Users : 785422
Total views : 2478876