गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के इचाक में संचालित पत्थर माइंस का निरीक्षण करने मंगलवार को एसडीओ सन्नी राज पहुंचे। इस दौरान उनके साथ जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो, जिला खनन निरीक्षक राजेश हांसदा, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, बीडीओ राहुल देव भी शामिल थे। पत्थर माइंस के निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने संचालकों को कई निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने माइंस स्थल क्षेत्र का तार से घेराव करने के साथ पत्थर खाद्यान्न से मुख्य सड़क तक दिन में तीन बार पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिया। साथ ही उक्त स्थल पर कॉर्केट सीट लगाने व माइंस संचालक को नियमानुसार माइंस संचालित करने का सख्त निर्देश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों ने माइंस से होने वाली परेशानी को लेकर वरीय अधिकारियों को सूचना देकर जांच की मांग की थी। इस माइंस का ग्रामीण प्रारंभ से ही विरोध करते आ रहे हैं। मौके पर सीआई प्रमोद कुमार सिंहा, राजस्व उप निरीक्षक पप्पू कुमार यादव समेत अन्य मौजूद थे।