
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना क्षेत्र के बेलगड्डा मुख्य पथ में बीते रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने घटनास्थल से सिमरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर उपचार के लिये हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक का प्रमोद तुरी, शीला-बकचोमा निवासी है। वहीं घायल करम उरांव पिता बलराम उरांव लातेहार जिला के हेरहंज थाना अंतर्गत मासिलौंग निवासी है। उक्त दोनों युवक सिमरिया थाना क्षेत्र के कोदवारी गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने आये हुए थे। जहां से कुछ सामान लेने के लिए मोटर्स से बगरा जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक वाहन से टकराकर दुर्घटना हो गई। घायल युवक ने बताया कि उसका विवाह कोदवारी गांव में तय हुआ था। रिश्तेदार की मृत्यु क्रिया कर्म में शामिल होने के लिए वह दोनों कोदवारी आए हुए थे। घटना की जानकारी मिलते हैं परिजन एवं हित कुटुम आनन फानन में सिमरिया रेफरल अस्पताल पहुंचे।