टंडवा (चतरा)। एनटीपीसी से विद्युत आपूर्ति हेतु गाड़े जा रहे हाईटेंशन पोल को लेकर टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सराढु के ग्रामीणों द्वारा घोर विरोध किया जा रहा है। शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों ने कार्यस्थल में जाकर दलालों होश आओ, गांव को बेचना बंद करो, ग्रामीणों को डराना धमकाना बंद करो जैसे नारे लगाए। ग्रामीणों की मानें तो गणेश इलेक्ट्रिकल कंपनी द्वारा वन भूमि तथा गैर-मजरुआ भूमि में ग्रामीणों को डरा धमकाकर व गुमराह कर कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञात हो कि इस मामले में कार्रवाई करते हुवे पिछले साल वन विभाग ने एक हाइड्रा और एक ट्रैक्टर को जब्त किया था। वहीं कंपनी के कर्मी अब विभागीय अधिकारियों को मैनेज करने की बातें कहते हुवे पुनः काम कराने का प्रयास कर रहे हैं। साथ हीं विरोध करने वाले ग्रामीणों को मुकदमा में फंसाने की धमकी दी जाती है। जिससे ग्रामीणों में घोर आक्रोश है। इधर उक्त मामले में रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना ने बताया कि समुचित जांच कराया जायेगा। नियमों कानूनों की अनदेखी करने वालों पर वन विभाग सख्त कार्रवाई करेगी। मौके पर जितेंद्र राम, उमेश कुमार, सुबोध सिंह, चलितर सिंह, जयनंदन सिंह, अशोक राम, गोबिंद राम ,जगरनाथ राम, कृष्णा राम, अफजल मियां, राजेन्द्र राम ,दुलार प्रजापति, छोटू सिंह, महेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे।