न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र में कोल वाहनों के दुर्घटना का क्रम लगातार जारी है। बीते देर रात गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातु मोड़ के आगे दतुआ आहार के समीप खड़े हाईवा वाहन में पीछे से दुसरे हाईवा वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि चालक बाल-बाल बच गया। चालक ने बताया कि हाईवा वाहन पहले से खड़ा था। इसी बीच सामने से अचानक भारी वाहन आ गया, जिससे अचानक पीछे से टक्कर मार दिया। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कोल वाहनों के परिचालन से लगातार क्षेत्र में दुर्घटनाए होते रहती है। इसका मुख्य कारण कोल वाहनों का बेतरतीह परिचालन व अप्रशिक्षीत चलकों द्वारा हाईवा का परिचालन है।