न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत केंदुआ गुरुवाही के समीप से चोरी कर बेचे गए एक मवेशी के साथ एक पशु तस्कर को ग्रामीणों ने सोमवार देर शाम पकड़ा। ग्रामीणो ने मंगलवार को एक चोरी किये मवेशी के साथ-साथ खरीदारी करने वाले पशु तस्कर को पुलिस को सौंप दिया। पशु तस्कर किरकिरा गांव निवासी अब्दुल रहीम का पुत्र जूलकर नैन उर्फ मिट्ठू है। इस दौरान पशु तस्कर जुलकर ने बताया कि चतरा सदर थाना क्षेत्र के असढिया गांव के विशेश्वर यादव के पुत्र आदित्य यादव से मोबाइल के माध्यम से देख एक मवेशी 75 सौ रुपये में खरीदा। पशु तस्कर ने आदित्य यादव से कहा कि मवेशी घर लाओ तब पैसा देंगे। आदित्य यादव चोरी कर मवेशी ले जा रहा था। इसी बीच ग्रामीणों ने पकड़ा। मवेशी चतरा सदर थाना क्षेत्र के असढिया गांव के रघु साव का है। पशु चोर आदित्य यादव फरार हो गया। वहीं पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।