श्मशान घाट के रास्ते को लेकर दो गांवों में विवाद, मामला पहुंचा थाना

0
699

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के हडाही एवं पिपरा के ग्रामीणों के बीच श्मशान घाट गांव होकर जाने वाले रास्ते को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। जिसमें पीडित पक्ष हडाही के ग्रामीणों ने शनिवार को अंचल कार्यालय व थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। लिखित आवेदन में ग्रामीणों ने बताया की हडाही गांव के समर भुईयां के मां के देहांत शुक्रवार को होने के बाद शव को ग्रामीण पीपरा गांव से गुजरे सरकारी पक्की सड़क से श्मशान घाट जा रहे थे। तभी पीपरा गांव के दर्जनो ग्रामीणो ने गांव से होकर शव यात्रा ले जाने पर रोक लगा दी। रोक लगाने वालों से कहा की पूर्वज से ही शव यात्रा जा रही है तो अब क्या हुआ, तो पीपरा के ग्रामीण लडाई झगडा पर उतारु हो गए। जिसके बाद हडाही के ग्रामीणों ने थाने को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी अमीत कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले को शांत करवाया। तब हडाही के ग्रामीण खेत की पगडंडीयों से शव को लेकर श्मशान घाट पहंचे और अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार के बाद शनिवार को अंचल कार्यालय व थाना पहुंच कर रोक लगाने वालों में शामिल रामप्रवेश सिंह, कृपाल सिंह, सीताराम सिंह, आशीष सिंह, मुकुंद सिंह, नकुल सिंह, बल्लम सिंह, परशुराम सिंह, महेश सिंह, सुजित सिंह एवं बिनोद सिंह के खिलाफ आवेदन दिया है। थाना प्रभारी ने बताया की दोनों पक्षो को बुलाकर आपसी समझौता के लिए बताया गया है। दोनों पक्ष पंचायत को लेकर राजी हुए हैं, 24 जनवरी को आपसी तालमेल बनाकर सामाजिक स्तर पर फैसला लेंगे। फिलहाल किसी भी प्रकार का तनाव आपस में नहीं करने का सख्त हिदायत दोनों पक्षों को दिया गया है। मौके पर अनंत सिंह, प्रसिद्ध सिंह, करुणा सिंह, रामकुमार सिंह, बच्चु सिंह, परमानंद सिंह, उज्जवल कुमार सिंह, अमित सिंह, नरेश साव, अनिल भुईया, सतेंद्र साव, नरेश भुईया, बिनोद सिंह, पितू पासवान के अलावा दर्जनो हडाही के ग्रामीण शामिल थे।