दुर्व्यवहार को लेकर चैनपुरा थाने के विरोध में पत्रकार संघ ने लगाया कला बिल्ला

0
378

झारखण्ड गुमला/चैनपुर: चैनपुर में एक अखबार विक्रेता होकर के साथ दुर्व्यवहार और गाड़ी जप्त करने के मामले ने पत्रकारों के बीच रोष पैदा कर दिया है। इस मामले को लेकर चैनपुर पत्रकार संघ ने एक आवश्यक बैठक चैनपुर के कुमुद बागान में की और चैनपुर थाना के खिलाफ कला बिल्ला लगाकर मौन विरोध किया। बैठक में पत्रकारों ने बताया कि चैनपुर थाना में चैनपुर पुलिस का पत्रकारों के साथ रवैया ठीक नहीं रहता है। और उन्हें सम्मान नहीं दिया जाता है। इसके अलावा, अखबार विक्रेताओं के साथ भी दुर्व्यवहार और गाड़ी जप्त करने के मामले ने पत्रकारों के बीच रोष पैदा कर दिया है। चैनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष बजरंग कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एक होकर का मोटरसाइकिल जप्त कर लिया गया। जिसके बाद इसकी जानकारी मुझे दिया। जिसके बाद मैंने चैनपुर थाना प्रभारी से दूरभाष पर बात कर उन्हें वाहन छोड़ने का अनुरोद किया। जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा मुझसे बात करने का रवैया ठीक नहीं था। मैंने काफी अनुरोध किया लेकिन वे कड़वे भाषा का प्रयोग करते हुए वाहन नहीं छोड़ने की बात कहने लगे। चुकी होकर भी पत्रकार समुह का ही अंग होते हैं । जिसके उपरांत मैंने चैनपुर पुलिस के रवैए की जानकारी जिला प्रेस संगठन को दिया।मांग की है कि अखबार विक्रेता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हो। इसके अलावा, पत्रकार संघ ने यह भी निर्णय लिया है कि आने वाले समय में चैनपुर थाना के किसी भी कार्यक्रम का न्यूज कवर नहीं किया जाएगा। इस मामले को लेकर चैनपुर के पत्रकारों में काफी रोष है और उन्होंने चैनपुर थाना के खिलाफ मौन विरोध किया है। यह मामला पत्रकारों के अधिकारों और स्वतंत्रता के बारे में एक महत्वपूर्ण सवाल उठाता है।चैनपुर पत्रकार संघ ने प्रशासन से मांग की है कि वे इस मामले की जांच करें और दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करें। संघ ने यह भी कहा है कि वे पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।