सीसीएल के सुरक्षा विभाग ने अग्निशमन का दिया गया प्रशिक्षण

0
101

टंडवा (चतरा)। शनिवार को टंडवा प्रखंड अंतर्गत् आम्रपाली -चंद्रगुप्त क्षेत्र एमआइपीएल कैंप में शिविर लगाकर अग्निशमन का प्रशिक्षण सीसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार द्वारा एचईएमएम आपरेटरो विशेष रूप से डंपर चालकों को दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान चालकों को सैद्धांतिक और व्यावहारिक तौर पर आग से जुड़े खतरों से निपटने के लिए फायर एक्टिंगिसर का सही तरीके से उपयोग करने की जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद श्रमिक निरीक्षक अनूप खन्ना ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से कार्य स्थल पर सुरक्षा मानकों को मजबूत बनाने के साथ हीं खदान क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों में आत्मविश्वास और सतर्कता और जागरूकता बढ़ता है। शिविर में सुरक्षा विभाग के दिलीप कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।