*गुमला का मुख्य चौक शहिद चौक ( टॉवर चौक) पर बने टॉवर को नया रूप देने के लिए नगर प्रशासक को चेंबर ऑफ कॉमर्स ने ज्ञापन सौंपा* * पंद्रह अगस्त एवं 26 जनवरी को रंगदोहन करने की जगह जर्जर हालत में अवस्थित टॉवर को नया रूप देने की आवश्यकता – रमेश कुमार चीनी

Ajay Sharma
1 Min Read

झारखण्ड/गुमला – गुमला का सबसे महत्वपूर्ण चौक शहीद चौक पर बने टॉवर जो काफी जर्जर हालत में है और काफी पुराना है परिणामस्वरूप टॉवर के सिमेंटेड हिस्सा कभी-कभी अचानक गिरने से हमेशा किसी दुर्घटना की ओर संकेत करता है और सबसे बड़ी बात यह है कि इसी टॉवर में शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस आदि कार्यक्रम में स्मारक चिह्न पर मंत्री से लेकर प्रशासनिक अधिकारी मालार्पण करते हैं और साथ ही शहर का व्यस्तम चौक होने से दिन-रात आवागमन लोगों का रहता है।
चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आज मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में नगर प्रशासक से चेंबर के शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंपकर मांग करते हुए कहा है कि सिर्फ पंद्रह अगस्त एवं 26 जनवरी को इस टॉवर का रंगदोहन करने की जगह अब एक नया टॉवर बनाने की जरूरत है।
ज्ञापन सौंपने में चेंबर के वरिष्ठ पदाधिकारियों में रमेश कुमार चीनी सहित कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर कसेरा, राजेश कुमार सिंह , बृज फोगला, हिमांशु केसरी, एवं प्रदीप साहू की उपस्थिति थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *