गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारिसाखी गांव के मायाडीह टोला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक विवाहित गंभीर रुप से घायल हो गई है। आनंन फानन में इलाज के लिए घायल विवाहीता को गिद्धौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं उक्त विवाद को लेकर तिलेश्वरी देवी पति रोहित यादव ने थाने में लिखित आवेदन देकर जमीन को लेकर पड़ोसी वासुदेव यादव पिता परमेश्वर यादव, रवि यादव पिता वासुदेव यादव, सुनीता देवी पति सिकेन्दर यादव, नीतू देवी पति रवि यादव, देवकी देवी पति वासुदेव यादव, काजल कुमारी पिता अर्जुन यादव व सरोज देवी पति अर्जुन यादव द्वारा मिलकर गाली गलौज करते हुए दबंगई के साथ बेटी सुषमा देवी को अकेले पाकर मार पिट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया है। बताया गया है कि सुषमा कुछ दिन पहले अपने पिताजी के घर आई थी। इसका ससुराल पत्थलगडा थाना क्षेत्र है। पुलिस दिए गए अवेदन के आधार पर जांच कर रही है।