चतरा/हंटरगंज। जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर मोड़ के पास गुरुवार को पिकअप के चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई। वही एक महिला व दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पाण्डेयपुरा पंचायत के स्टालिन नगर निवासी गुर्जर भारती का 18 वर्षीय पुत्र कुंदन भारती है। वहीं घायलों में शिबू भारती का 18 वर्षीय पुत्र गुड्डू भारती, संजय भारती का 20 वर्षीय पुत्र हरि कुमार एवं इसकी पत्नी शोभा देवी शामिल हैं। पुलिस द्वारा सभी घायलों को हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी तीनों को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया। हरि भारती अपने पत्नी शोभा देवी का आधार कार्ड लेने ससुराल बोरा मोड़ जा रहा था जा रहा था। इसी दौरान दुर्घटना घटी और एक युवक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकी टक्कर मारकर भाग रहे पिकअप कॉलेज के समीप अनियंत्रीत होकर पलट गई और उस पर लदा प्याज और आलू बिखर गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी लेते हुए पिकअप और मोटरसाइकिल को थाना ले आई है।