टंडवा(चतरा)ः सोमवार को एनटीपीसी के नार्थ करनपुरा टंडवा ईकाई क्षेत्र का दौरा केंद्रीय अधिकारियों ने किया। इस दौरान स्थापित संयंत्रों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए शेष दो यूनिटों से शीघ्र विद्युत उत्पादन को लेकर कार्य प्रगति का जायजा लिया गया। इसके पूर्व आए अधिकारियों को जीजीएम तेजेन्द्र गुप्ता ने विधिवत तरीके से स्वागत किया। साथ हीं इस दौरान अधिकारियों व उपायुक्त अबु इमरान ने पौधारोपन किया। उसके बाद संयुक्त बैठक कर नार्थ करनपुरा परियोजना के कार्यों के ्रपगिती पर चर्चा करते हुए संबंधितों को कई अवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर सचिव (एचआई) कामरान रिजवी, संयुक्त सचिव विजय मित्तल, निदेशक परियोजनाएं एनटीपीसी यू के भट्टाचार्य, निदेशक पावर बीएचईएल यूएस मथारु, एसडीओ सुधीर दास, इंस्पेक्टर रंजीत रौशन समेत एनटीपीसी परियोजना के वरीय पदाधिकारी आदि शामिल थे।