टंडवा( चतरा)। जिले के टंडवा प्रखंड वासियों द्वारा पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर वर्षों से की जा रही मांग अब जल्द हीं पूरी होने की उमीदें जताई जा रही है। सोमवार को इस बावत धनबाद रेल मंडल के वरीय अधिकारियों ने टोरी से शिवपुर तक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय विधायक किशुन कुमार दास व कबरा मुखिया निलेश ज्ञासेन उर्फ सोनू सिन्हा आदि ने अधिकारियों को गुलदस्ता व पौधा भेंट कर स्वागत किया। वहीं निरीक्षक टीम में मौजूद सीनियर परिचालन प्रबंधक सुरुचि सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पैसेंजर ट्रेन के परिचालन से संबंधित विषयों पर चर्चा की। वहीं श्रीमती सिंह ने कहा कि शिवपुर से टोरी तक बहुत जल्द पैसेंजर ट्रेन की सेवा शुरू की जाएगी। विदित हो कि पिछले पांच वर्षों से उक्त रेलवे रुट पर मालगाड़ी का परिचालन लगातार हो रहा है। जिसपर पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर स्थानीय सांसद व विधायक ने काफ़ी प्रयास किया है। प्रतिनिधियों की माने तो टोरी से शिवपुर तक कुल सात रेलवे स्टेशन कुसमाही, बीराटोली, बालूमाथ, बुकरू, फुलबसिया, शिवपुर व मनातू बनलाए जाएंगे। टीम में यातायात मंडल बरकाकाना कुमार अंकित मंडल, डीएएन हंस राज मीना, टोरी शिवपुर टीआई संजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि रामेश्वर राणा, अक्षयवट पांडेय, अजय गुप्ता, अरविंद सिंह, गणेश सिंह, खुर्शीद अंसारी, मंसूर मियां समेत अन्य शामिल थे।








