न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत ठाकुरबाड़ी में बृहस्पतिवार से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हजारीबाग सेवा केंद्र के द्वारा दिवसीय ज्योतिर्लिंग श्रावनी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सात दिनों तक सुबह-शाम द्वादश ज्योतिर्लींग का दर्शन और महाआरती की जा रही है। जिसकी शुरुआत गिद्धौर मुख्यालय में शोभा यात्रा के उपरांत कलश स्थापना कर किया गया। कार्यक्रम एक अगस्त तकचलेगा, जिसमें प्रातः 8 बजे और संध्या 6 बजे हाआरती होगा। पहले दिन मेले में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शेभा यात्रा व मेले के शुभारंभ पर मुखीया निर्मला देवी, काशी दांगी, नितेश दांगी, हजारीबाग सेवा केंद्र की संचालिका राजयोगिनी हर्षा, ब्रह्माकुमारी तृप्ति, ब्रह्माकुमारी मोनिष्का, ब्रह्माकुमारी सकुंतला सहीत भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने हिस्सा लिया। मेला एक अगस्त मेले में दर्शन के साथ यहां राजयोग मेडिटेशन का निःशुल्क शिवीर भी कराया जा रहा है। इसके पाश्चात स्थाई सेवाकेंद्र बैंक आंफ इंडिया के सामने त्रिभूवन बीज भंडार के ऊपर प्रतिदिन खुला रहता है। साथ ही श्रावन के पावन माह पर चिकित्साधिकारी डॉ. अमृता, एमओ आफ डेंटल डॉ. अंजली, प्लस टू विद्यालय के प्रिंसिपल ब्रिजेश कुमार सिंह, मध्य विद्यालय के प्रिसिपल सिद्धेश्वर पांडेय आदि लोगों को ब्रह्माकुमारियों द्वारा रक्षासुत्र भी बांधा गया है।
सात दिवसीय ज्योतिर्लिंग श्रावनी मेले प्रारंभ, सुबह-शाम होगी आरती, द्वादश ज्योतिर्लिंग का सभी का कराया जाएगा दर्शन
Leave a comment