Chatra: उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध शराब निर्माण के प्रति चलाया गया छापेमारी अभियान

newsscale
1 Min Read

उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध शराब निर्माण के प्रति चलाया गया छापेमारी अभियान

चतरा। उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार दिनांक उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में बीते देर रात अवैध शराब निर्माण को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि छापामारी अभियान के क्रम में गिद्धौर थाना क्षेत्र के सकरकंदवातार गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण एवं उसमे उपयोग होने वाली सामग्रियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद किया गया। अवैध शराब निर्माण मामले में एक संलिप्त आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर पूछ ताछ की जा रही है। छापेमारी में आईबी 36 बोतल, आरएस 29 बोतल, बी 7-173 बोतल, एमडी नंबर वन 72 बोतल, कुल 310 बोतल, 116.25 लीटर की बरामदगी की गई। साथ ही 03 जार में बना हुआ नकली शराब 60 लीटर, स्प्रिट 35 लीटर, केरामल कैमिकल 2 लीटर की बरामदगी हुई। इसके साथ ही छापेमारी अभियान में अलग अलग कंपनी के आई, आरएस, बी7, एमडी नंबर 1 के 255 पत्ता रैपर, लेबल 66 पत्ता, ढक्कन एवं क्रॉक 3438 पीस की बरामदगी की गई। छापेमारी अभियान में उत्पाद अधीक्षक, उत्पाद अवर निरीक्षक समेत पुलिस कर्मी शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *