20 सूत्री प्रखंड़ अध्यक्ष ने की पीडीएस दुकान की जांच

0
397

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सलगा गांव में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित पीडीएस दुकान का 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विनोद पासवान ने मंगलवार को जांच किया। इस दौरान पीडीएस दुकान में उपस्थित कार्डधारीयों से पूछताछ कर जानकारी ली तो कार्डधारीयों ने बताया कि पीडीएस दुकान संचालक के द्वारा सही मात्रा में अनाज दिया जा रहा है। वहीं 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ने समय से अनाज उठाव कर लाभुकों के बीच अनाज वितरण करने का निर्देश पीडीएस संचालक को दिया। मौके पर 20 सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष रामदेव यादव, पीडीएस दुकान संचालक सहित राशन कार्डधारी उपस्थित थे।