न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड के एनटीपीसी उत्तरी कर्णपुरा परियोजना के 660 मेगावाट वाले दुसरे युनिट का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में आयोजित कार्यक्रम से ऑनलाइन उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। उद्घाटन को लेकर टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित परियोजना के उड़ान स्टेडियम परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में परियोजना के पदाधिकारियों के अलावे प्रखंड के जनप्रतिनिधि शामिल थे। जहां पर प्रधानमंत्री के ऑनलाइन प्रसारण को देखा गया। इस दौरान दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री ने आदिलाबाद से उत्तरी कर्णपुरा परियोजना के साथ एनटीपीसी तेलंगाना सहित अन्य योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने जैसे ही परियोजना का उद्घाटन किया वैसे ही मौके पर मौजूद परियोजना के पदाधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियों के अलावे अन्य लोगों ने तालियो की गड़गड़ाहट के साथ अपनी खुशी का इजहार किया। बताया गया कि करीब 4609 करोड़ रूपये की लागत से परियोजना के दुसरे युनिट का निर्माण हुआ है। जिसके ट्रायल की प्रक्रिया फरवरी के अंत में ही पूरी कर ली गई है। बताया कि ट्रायल के बाद भी अन्य प्रक्रियाएं बाकि हैं जिसके बाद दूसरे यूनिट से भी जल्द ही व्यावसायिक बिजली का उत्पादन शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि करीब 7526 करोड़ की लागत से बने परियोजना के पहले यूनिट का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ही बीते एक मार्च को धनबाद के सिंदरी में आयोजित जनसभा से राष्ट्र को समर्पित किया गया था। परियोजना के पहले यूनिट से झारखंड, बिहार, बंगाल और उड़ीसा जैसे राज्यों में बिजली की आपूर्ति की जा रही है। वहीं दूसरे यूनिट के उद्घाटन से देश के अन्य राज्यों में बिजली की आपूर्ति की संभावना बढ़ गई है। मौके पर परियोजना के एचआर प्रमुख अनिल चावला, सिनियर प्रबंधक सन्नी सेठ, जीएम फ्युल रविन्द्र शर्मा, अभिषेक आनंद व अजय कुमार शुक्ला के आलावे सीओ राजेन्द्र दास, सुभाष दास, इश्वर पांडेय, महेश मुंडा व कामता मुखिया सबीदा खातुन सहित अन्य उपस्थित थे।








