*घाघरा-थाना क्षेत्र के इचा पुल स्थित केराझारिया नदी से घाघरा पुलिस ने एक व्यक्ति का किया शव बरामद

0
106

*घाघरा-थाना क्षेत्र के इचा पुल स्थित केराझारिया नदी से घाघरा पुलिस ने एक व्यक्ति का किया शव बरामद

झारखण्ड/गुमला- घाघरा थाना क्षेत्र के इचा पुल स्थित केराझरिया नदी से घाघरा पुलिस ने सोमवार को सुबह वक्त इचा बड़काटोली निवासी इंद्रदेव भगत का शव बरामद किया। वह शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया। इस संबंध में मृतक के मामा पुरुषोत्तम भगत ने बताया कि उनका भांजा इंद्रदेव भगत इचा मैं लगे साप्ताहिक हार्ट में रविवार को गया था वहीं देर शाम वह नशे में घर लौट रहा था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। रात में काफी खोजबीन की गई जिसके बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। वही सोमवार सुबह ग्रामीणों द्वारा इचा पुल के समीप केरा झरिया नदी में एक शव देखा गया जिसकी सूचना ग्रामीण द्वारा दी गई पास जाकर देखा तो इंद्रदेव भगत के रूप में उसकी पहचान की गई और इसकी सूचना घाघरा पुलिस को दी गई इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया