भरनो थाना के बाद सिसई थाना क्षेत्र में भी पुलिस की बड़ी कार्रवाई 8 जुआरियों की गिरफ्तारी के साथ नगदी एवं नौ बाइक मौके पर जब्त किया गया – सभी जेल गए

0
218

झारखण्ड/गुमला– भरनो थाना पुलिस के बाद सिसई में पुलिस की बड़ी कार्रवाई सार्वजनिक क्षेत्र में जुआ खेलते आठ जुआरियों को ताश की गड्डियां नगदी एवं नौ बाइक के साथ गिरफ्तार कर सिसई थाना कांड संख्या 114/23 दिनांक 03/11/23 धारा 290/420//34 भा,द,वि, एवं 11 बंगाल सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 दर्ज करते हुए एसपी हरविंदर सिंह द्वारा सभी जुआरियों को प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया। प्रेस कांफ्रेंस में एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि छारदा लोहराडीपा में मड़वारी महली के शेड में जुआ का अड्डा चलाया जा रहा है और जुआ के एवज में कमीशन राशि निकाली जाती है जुआ खेलने वाले द्वारा इस आधार पर गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताएं गए स्थान पर छापामारी अभियान शुरू किया गया था पुलिस टीम को शोरगुल सुनाई देने पर उस ओर रुख करने पर पुलिस टीम को देखते ही जुआ खेलने वाले भागने लगे पर पुलिस टीम ने सभी आठ जुआरियों क्रमश राकेश पंडा, नन्दलाल महतो उर्फ लालू, शम्भू साहू,अशोक महतो,दीपक कुमार, राजेश साहू,मोहन कुमार एवं अक्षय कुमार को मौके पर नगदी करीब 35 हजार रुपए से अधिक ताश की गड्डियां एवं सार्वजनिक क्षेत्र में जुआ खेलने वाले की नौ बाइक भी मौके पर गिरफ्तारी के साथ जब्त किए गए हैं गठित पुलिस टीम में आदित्य कुमार चौधरी थाना प्रभारी सहित पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, सहायक पुलिस रघुनंदन प्रसाद राव, हवलदार बिहारी राम,निमन उरांव एवं आरक्षी 759प्रकाश उरांव एवं आरक्षी 279 सुबोध गोप की सराहनीय भूमिका इस सफलता में रही है। यहां बताते चलें कि गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने भरनो थाना क्षेत्र से जुआरियों की गिरफ्तारी के साथ ही कहा था कि जुआ खेलना एक संगीन अपराध है पकड़े जाने पर सीधे जेल जाएंगे और अब सिसई थाना क्षेत्र से भी आठ जुआरियों की गिरफ्तारी ने साफ बता दिया है कि जिले में अब जुआरियों की खैर नहीं दिपावली पर्व पर काफी जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है लेकिन इस बार जुआरियों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा यह संकेत जुआरियों को जरूर अंदाजा लग रहा होगा।