वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
109

वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में झारखंड ग्रामीण बैंक के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में रीजनल मैनेजर माधव चंद्रपाल, राधेश्याम सिंह, राकेश जयसवाल, मुखिया निर्मला देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने जीवन ज्योति बीमा कराये दो लाभुक की मौत हो गया था। जिनके परिजनों को बीमा की राशि 2 लाख रुपए का डमी चेक दिया गया। मौके पर शाखा प्रबंधक गौतम आनंद सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।