Chatra/Giddhaur: पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, कहा 18 से कम उम्रवाले नहीं चलाएं वाहन

0
400

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, कहा 18 से कम उम्रवाले नहीं चलाएं वाहन

गिद्धौर (चतरा)। गुरुवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल के नेतृत्व में वाहन चेकिंग सह जागरुक्ता अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन छोटे-बड़े वाहनों व बाइक के कागजात, लाइसेंस, हेलमेट आदि की जांच की गई। इस दौरान बड़े वाहन चालकों सीट बेल्ट लगाने का निर्देश दे छोड़ दिया गया। जबकि एक दर्जन बाइक को जब्त किया गया। वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय द्वारी में सड़क सुरक्षा एवं नशा उन्मूलन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल ने यातायात नियम के साथ-साथ नशा उन्मूलन से संबंधित जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बच्चों को वाहन चलाने की सही उम्र, वाहन चलाते समय ध्यान रखी जाने वाली कई महत्वपूर्ण नियमो से अवगत कराया। उन्होंने आपगे कहा कि 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चे वाहन नहीं चलाए। थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान शिक्षक अजय कुमार सिन्हा, पुलिस अवर निरीक्षक टीकवानंद भगत व विकास सेठ आदि शामिल थे।