Wednesday, October 23, 2024

Chatra: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के बस को उपायुक्त ने दिखई हरी झंड़ी, जिले के 28 यात्री विभिन्न जगहों के तीर्थ दर्शन पर गए

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के बस को उपायुक्त ने दिखई हरी झंड़ी, जिले के 28 यात्री विभिन्न जगहों के तीर्थ दर्शन पर गए

चतरा। बुधवार को विकास भवन मुख्य गेट से बुधवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत तीर्थ यात्रियों की बस को उपायुक्त अबु इमरान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस क्रम में जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के मुस्लिम धर्मावलंबियों के तीर्थयात्रियों को विशेष ट्रेन द्वारा रांची से ट्रेन के मध्यम से अजमेर शरीफ, आगरा एवं फतेहपुर सीकरी तीर्थ यात्रा कराया जायगा। इस क्रम में चतरा से कुल 28 तीर्थ यात्रियों को तीर्थ दर्शन हेतु भेजा गया है।  बताया गया कि सभी संध्या हटिया रेलवे स्टेशन, रांची से झारखंड के सभी जिलों से आए अन्य तीर्थयात्रियों के साथ विशेष ट्रेन से रवाना तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होंगे। इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी तीर्थ यात्रियों से उनका कुशलक्षेम एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया और शुभकामनाएं देते हुए जिले के बेहतरी के लिए प्रार्थना करने की बात कही। बस रवानगी पर उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, सदर एसडीओ मुमताज अंसारी, योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय समेत जिले अन्य अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page