अवैध संचालित महुआ शराब भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त

0
334

अवैध संचालित महुआ शराब भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र अंतर्गत सोकी पंचायत के अलकडीहा गांव में संचालित अवैध शराब भट्टी को थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ध्वस्त किया। अवैध शराब भट्टी का संचालन अलकडीहा निवासी प्रताप मेहता द्वारा अपने घर के पीछे किया जा रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की पुलिस की कार्रवाई के बाद संचालक नदी के किनारे छोड़ अपने आवास के आस-पास शराब भट्ठी संचालित करने में जुटा है। जिसके आलोक में मंगलवार के अहले सुबह कार्रवाई करते हुए भट्ठी को तोड़कर करीब 25 लीटर अवैध महुवा शराब बरामद किया गया। वहीं 400 किलोग्राम तक जावा महुवा को भी नष्ट किया गया। जबकी संचालक पुलिस को देख पहले हीं भागने में सफल रहा। पुलिस ने मद्ध निषेध अधिनियम के तहत अग्रेतर कार्रवाई के लिए अपकारी विभिग को पत्र अग्रेषित किया है। थाना प्रभारी ने बताया की थाना क्षेत्र में संचालित अवैध महुआ शराब भट्ठी के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जाएगी।