
विद्यालय के हैंडपंप में लगे सोलर पैनल चोरी, बच्चों को पीने के पानी के लिए हो रही है परेशानी
हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय स्टालीनगर से अज्ञात चोरों ने सोलर प्लेट की चोरी कर ली है। इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन माथुर ने थाना में आवेदन देकर चोरी की प्राथमिक की दर्ज कराई है। थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि सोमवार देर रात मिनी जल मीनार में लगे दो सोलर प्लेट की चोरी कर ली गई है। इसकी जानकारी मंगलवार को विद्यालय खुलने के पश्चात हुआ। सोलर पैनल चोरी होने से जल मीनार से पानी की आपूर्ति बंद हो गई है, जिससे बच्चों के बीच पीने के पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। बताते चलें की लगभग बीस दिन पहले पाण्डेयपुरा स्कूल से महज़ 100 मीटर के नजदीक 6 बैटरी की चोरी हो गई, सोनपुरा बीघा स्कूल से 17 बोड़ा चावल की चोरी हो ुचकी है।