अंतर जिला करमा महोत्सव के तैयारी को लेकर सनहा के ग्रामीणों ने की बैठक

0
114

अंतर जिला करमा महोत्सव के तैयारी को लेकर सनहा के ग्रामीणों ने की बैठक

टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सनहा में बुधवार को करमा महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर शिव मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता दशरथ महतो व संचालन विनोद महतो ने किया। जहां पूर्व गठित कमिटी द्वारा पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। बताया गया कि पिछले छ: वर्षों से गांव में करमा महोत्सव के मौके पर मनाया जाने वाला अंतर जिला झूमर प्रतियोगिता की ख्याति अब काफी दूर-दूर तक फैल चुकी है। ऐसे में करमा झूमर प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक उत्सवों को इस वर्ष बेहतर बनाने के लिये कबरा मुखिया निलेश ज्ञासेन ने भरपूर सहयोग करने का वादा किया। जिसपर मौजूद लोगों ने श्री ज्ञासेन के सर्मपण भाव की सराहना करते हुए सर्वसम्मति से कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नामित किया। इसके साथ हीं, नव गठित कमिटी में अध्यक्ष सुनील महतो, सचिव रोहन महतो, कोषाध्यक्ष लोकनाथ महतो व संचालक अशोक महतो का चयन करने के साथ सदस्यों को यथावत रखा गया। करमा महोत्सव से पूर्व 23 सितंबर को पटेल मैदान में झारखंड के मशहूर कलाकारों द्वारा गायन व नृत्य प्रस्तुत कर मनोरंजन करने के बात कही गई। मौके पर बिनोद बिहारी सहित भारी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।