गुमला -डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में शिक्षक दिवस “ शिक्षा पुनर्प्राप्ति के केंद्र में शिक्षक” के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा रमाकान्त साहु ने कहा कि शिक्षक ईश्वर द्वारा निर्मित सर्वोत्तम कृति है. एक सच्चे गुरु की गुरु दक्षिणा यही है कि उसका छात्र विकास की मंजिल पर नजर आए.छात्र के माध्यम से ही शिक्षक की पहचान बनती है.प्रतिष्ठा अर्जित होती है.शिक्षक एक ऐसा दीपक है तो प्रकाश फैलाता है. विद्यार्थियों को रास्ता दिखाता है.आज की शिक्षा चुनौती पूर्ण है. हमें ऐसे आचरण को अपनाना है जिससे हम दूसरों के लिए आदर्श बन जाएं.उन्होंने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से विद्यार्थियों को सीख लेने की अपील की और उन्हीं के तरह देश का नाम ऊंचा करने का आह्वान किया.कार्यक्रम का शुभारंभ डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन के साथ हुआ. संगीत शिक्षक कौशल किशोर महाराज ने मनमोहक गजल प्रस्तुत किया. छात्रा संजना साहू,शुभम पटनायक एवं कैडेट सुहानी प्रीत ने वंदना सभा में अपने विचार प्रस्तुत किए. अर्चना राय ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के प्रति ज़िम्मेदार नागरिक बनाते हैं. यह हमारी ज़िम्मेदार है कि हम बच्चों को मानवीय मूल्यों के प्रति संवेदनशील बनाएँ. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.