गुमला/घाघरा -देवी मण्डप घाघरा स्थित भास्कर एजुकेशनल एकेडमी स्कूल में जन्माष्टमी के पूर्व मटकी फोड़ और शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लास प्री नर्सरी से यू केजी तक के बच्चों के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें राधा कृष्ण,ग्वाल बाल, मैया यशोदा आकर्षक रूप से सजकर आये थे। शिक्षक दिवस में छात्रों के द्वारा शिक्षक की भूमिका निभायी और छात्रों को पाठ पढ़ाया। कोमल कुमारी, अंतर मिंज, पुष्पा कुमारी, संज्ञा गुप्ता, सुहानी उरांव, आभा तिर्की, उर्वशी सिंह,रितिका सिंह, हर्षिका कुमारी, वंशिका गुप्ता, सावन भगत, तरुण कुमारी, अभिषेक कुमार,अनन्या कुमारी, कौस्तुभ भास्कर आदि ने शिक्षकों की बखूबी भूमिका निभाई वही विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों की तरह प्रार्थना किया।मौके पर मुख्य रूप से प्राचार्य नितेश रंजन भास्कर, शिवम मिश्र, सिद्धार्थ दीक्षित, रुचिका कुमारी, निशा कुमारी, रीता देवी, नेहा साहू, सोनी कुमारी, सारिका साहू, किरण कुमारी, संध्या कच्छप, प्रियंका कुमारी, सुभद्रा देवी, फुलेश्वरी सिंह, सपना कुमारी व आशा टोप्पो सहित कई लोग मौजूद थे।