Chatra: उपायुक्त अबु इमरान ने मुख्यमंत्री के चतरा आगमन की प्रशासनिक तैयारी, महोत्सव आयोजन को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया

0
282

उपायुक्त अबु इमरान ने मुख्यमंत्री के चतरा आगमन की प्रशासनिक तैयारी, महोत्सव आयोजन एवं विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया, कहा बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध की जायेगी सख्त कार्रवाई

 

चतरा: देर शाम उपायुक्त अबु इमरान ने समाहरणालय स्तिथ सभाकक्ष में मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन के चतरा आगमन की प्रशासनिक तैयारी व विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त श्री इमरान ने अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरूद्ध नाराजगी जताते हुए सख्त करवाई करने का निर्देश दिया, साथ ही कहा कि वरीय पदाधिकारियों द्वारा आहूत की गई बैठक की अवहेलना करने वाले अधिकारियों व पदाधिकारियों को बर्दाश्त नही किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, आधारभूत परियोजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, किसान ऋण माफ़ी योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना समेत अन्य योजनाओं की प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध किये गए कार्य की बारी बारी से समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि सरकार द्वारा प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करते हुए लक्ष्य पूर्ण करें। अगर लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण नहीं किया जाता है तो यह प्रतीत होता है कि आपके द्वारा विभागीय कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है।

13 फरवरी को झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चतरा आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी हेतु अधिकारियों को दिये गए निर्देश के अनुपालन की भी समीक्षा की गई। समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को साफ़ शब्दों में निर्देश दिया की किसी भी परिस्थिति में प्रशासनिक तैयारी में चूक न हो। ससमय पूरी तैयारी पूर्ण कर लें।

वहीं 19, 20 एवं 21 फरवरी को आयोजित होने वाले राजकीय इटखोरी महोत्सव को भव्य रूप से मनाने को लेकर  महोत्सव के लिये नियुक्त किये गये अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्य की क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जिस तरीके से पूर्व में राजकीय इटखोरी महोत्सव मनाया गया है वो कड़ी न टूटे बल्कि उससे भी बेहतर होना चाहिए।

बताते चले कि राजकीय इटखोरी महोत्सव को सफल बनाने हेतु उपायुक्त श्री इमरान भव्य तरीके से होने वाले अयोजन में कोई चूक न हो इसके लिए प्रतिदिन देर शाम तक सभी अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की मोनिटरिंग व समीक्षा करते रहते हैं और आवयश्क दिशा निर्देश देते रहते हैं जिससे की कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता चतरा पवन कुमार मंडल, निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर दास, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो समेत विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता संबंधित अंचल अधिकारी, संबंधित परियोजनाओं के प्रबंधक समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।