हर्षाेल्लास के साथ मनाया गय रक्षाबंधन का त्योहार
गिद्धौर/प्रतापपुर(चतरा)ः गिद्धौर, पत्थलगड़ा व प्रतापपुर आदि प्रखंड में रक्षाबंधन का त्यौहार गुरुवार को हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन पर बहने अपने भाई की कलाई में राखी बांध मुह मिठा करवाया। इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधती तो भाईयों ने बहनों की रक्षा का वचन देकर उपहार दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को रक्षाबंधन का त्योहार हर्षेल्लास के साथ मनाया गया। बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधने का क्रम अहले सुबह से प्रारंभ हहुआ जो देर शाम तक चला।