इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में रक्षा बंधन कार्यक्रम का अयोजन

0
123

इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में रक्षा बंधन कार्यक्रम का अयोजन

चतरा। जिला मुख्यालय के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में बच्चो के बीच रक्षा बंधन कार्यकर्म का अयोजन मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के जुनियर कक्षा के छात्राओं ने छात्रों को रक्षा सूत्र बांध कर लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पे बच्चो ने पहले एक दूसरे को तिलक लगाकर आरती किया फिर उनके नन्ही कलाई पे रक्षा सूत्र बांध कर उनको मिठाई भी खिलाया और उनके लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका पूनम सिंह और प्रज्ञा पाठक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा निर्मला कुमारी, काजल कुमारी, मधु कुमारी, इशिका सिंह, निक्की कुमारी, जिन्नत प्रवीण, समीक्षा कुमारी एवम दीपिका कुमारी ने बच्चो को राखी बांधने में सहयोग किया।