प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव
सिमरिया (चतरा)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में मंगलवार को सिमरिया प्रखंड में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। संस्था की मनोरमा बहन ने सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार और सिमरिया महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, रेफरल अस्पताल के डॉक्टर मधुर मोहन एवं मरीज को राखी बांधकर संकटकालीन समय में समाज की रक्षा एवं स्वय की रक्षा पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिव सर्व आत्माओं के पिता हैं, जो इस धरा पर आकर हम सभी को श्रीमद् दे रहे हैं। सभी ने नया अभियान अनोखा दान, अवगुणों को शिव को दान देकर अच्छाई को धारण करने की अपील किया। इस अवसर पर संस्था के पूनम माता, देवनारायण, आलोक एवं वचन देव शामिल थे ।