जिप सदस्य ने किया नवादा में फुटबॉल टुर्नामेंट का उद्घ्यान

0
194
जिप सदस्य ने किया नवादा में फुटबॉल टुर्नामेंट का उद्घ्यान
इटखोरी( चतरा): शनिवार को इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के नवादा पंचायत अंतर्गत नवादा गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप सदस्य सरिता देवी, मुखिया विकाश कुमार सिंह, दशरथ साव, टूर्नामेंट आयोजक यमुना कुमार समेत ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा पाठकर व फीता काटकर किया। नवादा एवं कोंडा के बीच मैच का प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर सिकंदर साहू, खूब लाल साहू समेत भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे