न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी (चतरा): स्वतंत्रता दिवस के अवसर परइटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित माता भद्रकाली मंदिर स्थित महोत्सव स्थल में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। पहला मैच प्रखंड कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों के बीच खेला गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड कर्मियों को हराकर जीत हासिल किया। दूसरा मैच थाना परिवार एवं पत्रकारों के बीच खेला गया, जिसमें पत्रकारों ने थाने की टीम को हराकर जीत हासिल किया। उसके बाद पत्रकार टीम एवं जनप्रतिनिधियों कीे टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों के टीम जीत हासिल कर विनर बने। वही पत्रकार के टीम रनर रहे। दोनों टीमों को प्रखंड प्रशासन द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं सभी खिलाड़ियों को भी मेडल दिया गया। एंपायर शशि राणा, विकास कुमार एवं कॉमेंटेटर सुशील कुमार वर्मा को भी मेडल दिया गया। मौके पर बीडीओ सोमनाथ बनकीरा, सीओ राम विनय शर्मा, प्रीतम राय संजीव कुमार उर्फ टूनी सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।