न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड बीडीओ सह प्रभारी सीओ साकेत कुमार सिन्हा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंझगावां में अवैध बालू लदे ट्रेक्टर को जब्त कर थाना को सूचना दिया। सूचना पाकर पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। तबतक जब्त अवैध बालू लड़े ट्रेक्टर को चालक लेकर भगाने में कामयाब रहा। पुलिस को ट्रेक्टर नहीं मिलने पर खाली हांथ वापस लौटना पड़ा। जानकारी अनुसार जब्त किया गया ट्रेक्टर वाहन मंझागावा रोड में बालू सफ्लाई कर रहा था। ट्रेक्टर मालिक पदमा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव का बताया जा रहा है और संवेदक दिनेश मेहता का रिश्ते है। इस विषय में बीडीओ सह प्रभारी सीओ ने बताया की ट्रैक्टर जब्त कर विद्यालय परिसर में खड़ा करवाकर मुखिया मंजित सिंह के साथ चौक पर आए तबतक वाहन लेकर फरार हो गया। संवेदक से पूछताछ कर ट्रेक्टर वाहन मालिक की पहचान की जा रही है। जल्द ही पहचान होने पर कार्रवाई की जाएगी।