न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सदर थाना क्षेत्र से अभियान चलाकर 3.3 केजी अवैध अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के सत्यापन के उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुये सदर थाना क्षेत्र के ग्राम उंटा निवासी निवासी कमलेश कुमार वर्मा उर्फ सोनु के घर से अवैध अफीम बरामद करते हुए करण कुमार वर्मा पिता स्व. अवधकिशोर वर्मा ग्राम उंटा थाना सदर जिला चतरा को गिरफ्तार किया। छापेमारी में युवक के पास से 3.300 किलोग्राम अवैध अफीम, दो स्मार्ट मोबाईल बरामद किया। साथ ही इस संबंध में सदर थाना कांड 240/23, में एनडीपीएस एक्ट दर्ज मामला दर्ज कर पुलिस ने युवक को न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत जेल भेज दिया। छापामारी दल एसडीपीओ के साथ पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोहर करमाली,. पुअनि विकास पासवान, सअनि सच्चिदानंद सिंह, निर्मल सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे।