उर्सुलाइन बीएड कॉलेज में देशभक्ति कार्यक्रम सह देश भक्ति झांकी एवं नृत्य प्रतियोगिता आयोजित, मंत्री पुत्र रोहित उरांव ने कहा, देश के लिए बलिदान देनेवाले वीरो को हमेशा याद रखना चाहिए

0
80

लोहरदगा। शुक्रवार को उर्सुलाईन बीएड कॉलेज लोहरदगा में देशभक्ति कार्यक्रम सह देश भक्ति झांकी एवं नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  मुख्य विषय युवा जगत की नई सोच को लेकर विशेष बल दिया गया और राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका एवं सहभागिता को लेकर विशेष संदेश दिया गया और देशभक्ति पर आधारित झांकियां, नाटक एवं नृत्य प्रस्तुति किया गया। मौके पर मंत्री पुत्र रोहित प्रियदर्शी उरांव ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम से यह वातावरण देशभक्ति के माहौल से ओत प्रोत हो गया। हमे सिर्फ 15 अगस्त में 26 जनवरी को ही नहीं बल्कि सर्वदा प्रतिदिन  हमारे देश के बलिदानियों महापुरुषों को याद करना चाहिए। हमे राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत का सम्मान करना चाहिए और उनके आदर्शों को अपने हृदय में संजोए रखना चाहिए। आज की युवा पीढ़ी को पढ़ाई के साथ साथ एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटी में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। बच्चों में शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने चारो प्रतिभागी टीम संत अगस्टिन, संत  उर्सुला,संत अंजेला, फादर जेलिन लंबॉर्थ को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर डालसा सेक्रेटरी राजेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, प्राचार्या डॉ सिस्टर शीला, उप प्राचार्या डॉ सिस्टर रानी, फादर अजय कुजूर,फादर इग्नासुस कुजूर, डॉ पूनम मिश्रा,परमानंद अग्रवाल,समिमा खातून, सोना पॉल, सिस्टर रेजिना,सिस्टर जसिंता, सिस्टर निर्मला,सिस्टर प्रभा, फरहद परवीन, सबनम तिर्की, अनिश तिवारी,राहुल पांडेय, जय आनंद, आदि उपस्थित थे।