पत्रकार संतोष यादव के छोटे भाई के असमय निधन पर शोक

0
866

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड के स्थानीय पत्रकार संतोष यादव के छोटे भाई 22 वर्षीय विकास कुमार की असमय मौत सोमवार को टिकैतबांध स्थित पैतृक आवास पर हो गई। परिजनों के अनुसार विकास कमर में कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे और ईलाज रांची, पटना, दिल्ली, मुम्बई व भेलौर तक करवाए, लेकिन बीमारी में कोई सुधार नही हुआ।अंततः डॉक्टर के द्वारा घर मे ही रहने की सलाह दी गई और विकास अपने घर टिकैतबांध में रह रहे थे जहां सोमवार को अचानक मौत हो गई। वही विकास के असमय मृत्यु से परिजनों का जहा रो रो कर बुरा हाल है। वहीं गांव व क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया है। असमय मौत की सूचना पर घर पहुंचे लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुवे कहा की अभी उम्र ही क्या थी सायद भगवान को भी यही मंजूर था, अभी तो पूरा जिंदगी बची थी। मृतक अपने पीछे पत्नी व चार महीने के एक दुधमुंही पुत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। क्षेत्र के पत्रकारों ने अपने साथी पत्रकार श्री यादव के छोटे भाई के असमय निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ दी दिवंगत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।