ट्रक वाहन मालिकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त, भाडा़ वृद्धि समेत अन्य मांगों के आगे झुका सीसीएल प्रबंधन

0
136

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा): टंडवा थाना क्षेत्र के आम्रपाली कोल परियोजना के विस्थापित-प्रभावित ट्रक वाहन मालिक संघ का पिछले छः दिनों से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को जीएम कार्यालय के सभागार में त्रिपक्षीय वार्ता के पश्चात समाप्त हो गया। बैठक में संघ के संयोजक आशुतोष मिश्रा ने कोयले की ढुलाई में 5 प्रतिशत भाड़ा वृद्धि व 7 दिनों के अंदर भाड़े की भुगतान करने की मांग को प्रमुखता से रखा, जिसपर मौजूद ट्रांसपोर्टरों समेत जीएम अमरेश कुमार सिंह व डिस्पैच अधिकारी सुधांशु शर्मा ने सहमति व्यक्त करते हुए स्वीकार कर लिया। ट्रांसपोर्टरों के आग्रह पर वर्तमान में जिनका डीओ लगा हुआ है सिर्फ उन्हें छूट दी गई है। वहीं लिफ्टिंग डीओ में 7.5 प्रतिशत भाड़ा बढ़ोतरी कर दी जाएगी। आगे से डीओ होल्डर्स कोल परिवहन का भाड़ा बोर्ड भाड़े के अनुसार भुगतान करेंगे। इसके साथ हीं वाहन मालिकों द्वारा पेपर खर्च के नाम पर भारी कटौती का मामला उठाया गया एवं समुचित जांच तथा कार्रवाई की मांग भी की गई। बैठक में वाहन मालिक संघ की ओर से अमलेश कुमार, संतोष यादव, बद्री साहु, रितेश कुमार, इन्द्रदेव कुमार, हुलाश कुमार तथा ट्रांसपोर्टरों की ओर से सुरेश यादव, अशेश्वर महतो, आभाष कुमार, गोल्डेन, संजय ओझा, सरजार अंसारी आदि मौजूद थे।